मलेरिया प्रभावित इलाकों में चलेगा अभियान : निगम
कोलकाता नगर निगम की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता के 69 वार्ड मलेरिया से प्रभावित हैं. कोलकाता के डिप्टी मेयर और स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद के सदस्य अतिन घोष ने यह बात जानकारी दी. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता में काशीपुर, तिलजला, बड़ाबाजार, सियालदह, पार्क सर्कस, न्यू मार्केट, जानबाजार, खिदिरपुर, अलीपुर और टालीगंज इलाके को मलेरिया प्रभावित जोन में रखा गया है.
कोलकाता.
कोलकाता नगर निगम की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता के 69 वार्ड मलेरिया से प्रभावित हैं. कोलकाता के डिप्टी मेयर और स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद के सदस्य अतिन घोष ने यह बात जानकारी दी. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता में काशीपुर, तिलजला, बड़ाबाजार, सियालदह, पार्क सर्कस, न्यू मार्केट, जानबाजार, खिदिरपुर, अलीपुर और टालीगंज इलाके को मलेरिया प्रभावित जोन में रखा गया है. निगम द्वारा अगले सात दिनों तक संबंधित वार्डों में कई अभियान चलाये जायेंगे. इन इलाकों में प्रतिदिन प्रति वार्ड एनोफिलीज मच्छर के लार्वा को ढूंढकर नष्ट किये जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निगम के स्वास्थ्यकर्मियों को 144 वार्डों में लगभग 6,000 निर्माण स्थलों की पहचान करने और नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इन रिपोर्ट को निगम के वेक्टर कंट्रोल विभाग को भेजे जाने का निर्देश दिया गया है. मलेरिया के मरीज पाये जाने पर स्वास्थ्यकर्मियों को मरीज के घर जाने का निर्देश दिया गया है. मरीज ठीक से दवा ले रहा है या नहीं, इसका भी ध्यान स्वास्थ्यकर्मियों को रखने को कहा गया है. इस दौरान मरीज के आस-पास दूसरे किसी व्यक्ति को बुखार से पीड़ित पाये जाने पर मरीज के रक्त का नमूना संग्रह कर जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, निगम प्रशासन ने नागरिकों को हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति घर में पानी जमा न करें. ऐसी शिकायत मिलने पर उसके नोटिस भेजा जायेगा. दोषी पाये जाने पर जुर्माना भी वसूला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है