डेंगू-मलेरिया के प्रबंधन के लिए डिप्टी मेयर ने की बैठक

डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 1:09 AM

कोलकाता. डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को डिप्टी मेयर अतिन घोष ने बोरो 10 में प्रशासनिक बैठक की. बैठक बोरो 10 की चेयरपर्सन जुई विश्वास, निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुब्रत राय चौधरी, निगम के कीट विशेषज्ञ डॉ देवाशीष विश्वास समेत बोरो स्थिति विभिन्न वार्ड के अन्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए. अतिन घोष ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों को पूरी स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी वार्डों में नियमित कीटनाशक के छिड़काव किये जाने का निर्देश दिया है. उधर, गंभीर बीमारियों की पहचान करने व मरीज को इलाज के लिए सटीक अस्पताल में रेफर किये जाने में शुक्रवार से कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्यकर्मी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत कोलकाता के 10 वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. शुक्रवार से प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा. बताया गया है कि पहले चरण में बोरो एक से 15 तक के 10 वार्ड से स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. धीरे-धीरे सभी वार्ड के स्वास्थ्यकर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version