19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बारासात में हारकर भी भाजपा दो मंत्रियों के गढ़ में जीती

West Bengal : 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के ज्योतिप्रिय मल्लिक को 90,533 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी राहुल सिन्हा को 86,692 वोट हासिल हुए थे. लोकसभा चुनाव में 19,933 वोटों से भाजपा ने बढ़त हासिल की. विगत तीन सालों में इस क्षेत्र में भाजपा का वोट 15,397 बढ़ा है.

कोलकाता, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की पांच लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) में बनगांव को छोड़कर तृणमूल ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि बारासात सीट से हारने के बावजूद भाजपा ने राज्य के दो मंत्रियों के गढ़ में लीड हासिल की है. यहां से तृणमूल प्रत्याशी डॉ काकोली घोष दस्तीदार जीती हैं. उन्हें कुल 692010 वोट मिले. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार को 114189 वोटों से हराया. भाजपा को इस लोकसभा सीट के अधीन दो विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली है. इसमें एक विस क्षेत्र हाबरा है, जो पूर्व खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का गढ़ माना जाता है. वहीं, दूसरा विस क्षेत्र है विधाननगर. यहां दमकल मंत्री व तृणमूल विधायक सुजीत बोस का दबदबा माना जाता है. इन दोनों ही विस क्षेत्रों में भाजपा को लीड मिली है. हाबरा में भाजपा ने 19,933 वोटों से बढ़त बनायी.

सात विधानसभा क्षेत्रों में दो में भाजपा को मिली लीड

यहां 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के ज्योतिप्रिय मल्लिक को 90,533 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी राहुल सिन्हा को 86,692 वोट हासिल हुए थे. लोकसभा चुनाव में 19,933 वोटों से भाजपा ने बढ़त हासिल की. विगत तीन सालों में इस क्षेत्र में भाजपा का वोट 15,397 बढ़ा है. तृणमूल के वोटों में 8377 की गिरावट देखी गयी है. विधाननगर विधानसभा क्षेत्र में 2021 के चुनाव में तृणमूल प्रार्थी सुजीत बोस को 75,912 वोट मिले थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 67,915 मत प्राप्त हुए थे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक

लोकसभा चुनाव म तृणमूल को 67727 वोट मिले

लोकसभा चुनाव में यहां तृणमूल को 67727 वोट मिले, जबकि भाजपा को 78883. अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों अशोकनगर, राजारहाट-न्यूटाउन, मध्यमग्राम, बारासात और देगंगा में तृणमूल को बढ़त मिली. देगंगा, मध्यमग्राम और राजारहाट-न्यूटाउन विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल को काफी अधिक वोट मिले, जिस कारण ही जीत-हार का अंतर अधिक हो गया. देगंगा से भाजपा को 42382, तो तृणमूल को 110627 वोट मिले. मध्यमग्राम में भाजपा को 79182, तो तृणमूल को 110832 वोट मिले. राजारहाट-न्यूटाउन से भाजपा को 91405, तो तृणमूल को 119822 वोट प्राप्त हुए. अशोकनगर से भाजपा को 84707, तो तृणमूल को 97801 वोट मिले. बारासात में भाजपा को 97376, तो तृणमूल को 100548 वोट मिले.

बरकरार है ममता बनर्जी की लोकप्रियता

अदिती मुंशी के गढ़ में वोट घटा

दमदम लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों में सभी पर जीतने के बाद भी तृणमूल का विधायक अदिती मुंशी का गढ़ माने जानेवाला राजारहाट-गोपालपुर में मत प्रतिशत घटा है. तृणमूल प्रत्याशी सौगत राय को यहां से 75236 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार शीलभद्र दत्त को 75162 वोट हासिल हुए. शीलभद्र दत्त को कुल 457919 वोट मिले, जबकि सौगत राय को कुल 528579 वोट.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें