ध्रुवडंगाल गोलीकांड : 10 दिनों की हवालात में आरोपी

ब्रेटली के मां प्रभा देवी के वयान के अनुसार पिस्तौल उसके मालिक का था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 1:12 AM

बर्नपुर. हीरापुर थाना क्षेत्र के ध्रुवडंगाल निवासी आदित्य मंडल पर गोली चलाने के आरोप में आरोपी अनमोल सिंह को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया गया. वहां से आरोपी को 10 दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. ध्यान रहे कि बीते गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे गणेश साव सेवा समिति मैदान में पिस्तौल लेकर पहुंचा. वह पिस्तौल लहरा रहा था. तभी उससे पिस्तौल को देखने के लिए आदित्य मंडल, अनमोल सिंह, कृष्णा कुमार मांगने लगे. हाथ में आते ही पिस्तौल का ट्रिगर अनमोल सिंह दबाने लगा. लोडेड पिस्टल की गोली चली और सीधे आदित्य की आंख को भेदते हुए निकल गयी. गोलीकांड से इलाके में दहशत मच गयी. लोग अपने घरों से निकल कर सेवा समिति मैदान में पहुंच गये, जहां आदित्य लहूलुहान पड़ा था. उसका भाई आलोक उसे उपचार को ले जाने की तैयारी में था. जबकि घटनास्थल से गणेश साव उर्फ ब्रेटली और अनमोल सिंह भाग गये. मामले में पुलिस ने कृष्णा कुमार, ब्रेटली के भाई महेश और करण को हिरासत में लिया है. जबकि अनमोल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपी गणेश साव को सरगर्मी से तलाश रही है. पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन सर्च कर रही है. ब्रेटली पेशे से कार चालक का कार्य करता था. ब्रेटली के मां प्रभा देवी के वयान के अनुसार पिस्तौल उसके मालिक का था. सूत्रों की माने तो पुलिस उसके मालिक से भी पूछताछ कर रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार ब्रेटली कुछ दिनों पूर्व ही पिस्तौल खरीदा था. इसलिये सेवा समिति मैदान में अपने पहचान वालों के समक्ष पिस्तौल की नुमाईश कर रहा था. नुमाईश करने के चक्कर में हादसा हो गया और एक युवक की जान चली गयी. इस हादसे को लेकर ध्रुवडंगाल सेवा समिति मैदान में लोग काफी दहशत में है. पुलिस रिमांड अवधि में घटना से जुड़े साक्ष्य संग्रह करेगी. इस गोलीकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की संलिप्ता की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version