धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 30 कंपनियां तैनात की जा रही हैं . इनमें से 15 कंपनियों की तैनाती कर दी गई है जबकि अन्य 15 कंपनियां शीघ्र पहुंचने वाली है. 5 सितंबर को जलपाईगुड़ी जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान होगा. गौरतलब है कि उपचुनाव में अब एक सप्ताह भी नहीं बचा है. इस बीच केंद्र ने धूपगुड़ी में सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था कर रही है. बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल में इस विधानसभा उपचुनाव के मौके पर 15 और कंपनियां यानी करीब 1500 अर्धसैनिक बल भेज रहे हैं. उपचुनाव के मौके पर उत्तर बंगाल के इस विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है. बुधवार को केंद्र ने कहा कि अतिरिक्त बल आने पर धूपगुड़ी में केंद्रीय बलों की कुल 30 कंपनियां तैनात की जाएंगी और इस फोर्स की तैनाती की प्रक्रिया अगले शनिवार तक पूरी कर ली जाएगी.
अगले मंगलवार यानि की 5 सितंबर को धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाला है. इस विधानसभा सीट पर 2021 के चुनाव में बीजेपी ने कब्जा कर लिया था. पद्म शिबिर के बिष्णुपद रॉय ने दो बार तृणमूल विधायक मिताली रॉय को हराकर जीत हासिल की है. हाल ही में उनके निधन के कारण यह सीट खाली हो गई है. अगले मंगलवार को खाली सीट भरने के लिए तृणमूल, बीजेपी और सीपीएम कांग्रेस मैदान में उतर रहे हैं. उत्तर बंगाल में राजवंशी वोट बैंक किसके पास है इसका परीक्षण लोकसभा चुनाव से पहले हो जाएगा. स्वाभाविक रूप से उत्तर बंगाल के इस उपचुनाव क्षेत्र को लेकर राज्य की राजनीति सक्रिय है. हाल ही में बीजेपी और तृणमूल ने एक दूसरे पर धूपगुड़ी के सभी होटल बुक करने का भी आरोप भी लगाया था. ऐसे में केंद्र ने धूपगुड़ी चुनाव की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने का फैसला किया है.
Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संबंधित बयान में कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार धूपगुड़ी में केंद्रीय बलों की अतिरिक्त 15 कंपनियां भेजी जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को इन बलों की तैनाती में संबंधित विभागों का सहयोग करना चाहिए. गौरतलब है कि अर्धसैनिक बलों की प्रत्येक कंपनी में 100 सदस्यों में से लगभग 80 सक्रिय सैनिक होते हैं. इसके मुताबिक केंद्र धुपगुड़ी उपचुनाव में करीब 2500 जवानों की तैनाती करने जा रही है.
Also Read: धुपगुड़ी : चुनाव आयोग के निर्देश पर दीवारों की गिनती में जुटे बीडीओ
तृणमूल कांग्रेस ने 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम के साथ ही अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही उपचुनाव के प्रचार के लिये सुब्रत बख्शी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार, अरूप विश्वास, कल्याण बनर्जी, बाबुल सुप्रियो, महुआ मोइत्रा, देव अधिकारी, मिमी चक्रवर्ती, सयोनी घोष, मलय घटक, चंद्रिमा भट्टाचार्य, डॉ. शशि पांजा,डॉ शांतनु सेन, कुणाल घोष के साथ ही कई अन्य लोगों का नाम शामिल किया गया था.
भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और चार केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. भाजपा के 40 प्रचारकों की सूची में सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का नाम शामिल है. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी हैं. सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा का भी नाम है. सूची में बंगाल से पार्टी के ज्यादातर सांसदों व कई वरिष्ठ विधायकों को स्थान दिया गया है. बंगाल से चारों केंद्रीय मंत्रियों निशिथ प्रमाणिक, शांतनु ठाकुर, डॉ सुभाष सरकार और जॉन बारला के नाम सूची में हैं. गौरतलब है कि अब उपचुनाव में कुछ ही समय बाकी है ऐसे अब सुरक्षा के उपर केन्द्र सरकार का ज्यादा ध्यान रहेगा.
Also Read: Video : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, छात्र राजनीति से होकर आना मेरे लिये गर्व की बात
अधिसूचना जारी होने की तारीख – 10 अगस्त
• नामांकन की अंतिम तारीख – 17 अगस्त
• नामांकन की जांच- 18 अगस्त
• नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 21 अगस्त
० मतदान की तारीख- पांच सितंबर
० मतगणना- आठ सितंबर
• चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का समय- 10 सितंबर
Also Read: आज अमिताभ बच्चन को राखी बांधेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कल होंगी I-N-D-I-A की बैठक में शामिल