13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में चल रही है तानाशाही सरकार : अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बर्दवान पूर्व संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार सरकार के समर्थन में मेमारी में जनसभा को संबोधित किया.

प्रतिनिधि, बर्दवान/पानागढ़

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बर्दवान पूर्व संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार सरकार के समर्थन में मेमारी में जनसभा को संबोधित किया. शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए सत्ता परिवर्तन के जरिये भाजपा को लाना जरूरी है. बंगाल में अराजकता की स्थिति बन गयी है. यहां तानाशाही सरकार चल रही है. बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ यहां की जनता एकजुट हो चुकी है. राज्य में इस आम चुनाव में बड़ा परिवर्तन आयेगा. देश व बंगाल की जनता को तय करना है कि उसे परिवार-राज चाहिए अथवा, रामराज. भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए ममता बनर्जी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है, लेकिन यदि देश का प्रधानमंत्री फिर नरेंद्र मोदी को बनाना है, तो असीम कुमार सरकार को अपना वोट दें. अमित शाह ने कांग्रेस, माकपा और अन्य दलों के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि 70 वर्षों से इन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण रोक रखा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज पांच वर्षों में ही जो वादा किया था, उसे पूरा करते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनवा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की मांग पूरी की है.

श्री शाह ने आगे कहा कि मोदी जी ने 10 वर्षों में देश के गरीबों के लिए सैकड़ों कल्याणकारी कार्य किये हैं. बंगाल को मुफ्त का आटा चावल राशन में मिलता है, वो मोदी जी ने भेजा है. देश के 12 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय का काम मोदी जी ने किया है. चार करोड़ गरीबों को घर दिया है. 10 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस सिलिंडर दिया है.

वहीं, देश के 14 करोड़ लोगों के घरों में नल से जल पहुंचाया है. लेकिन ये दीदी (ममता बनर्जी) मोदी के विकासमूलक कार्यों को बंगाल में नहीं लागू करती हैं, जिससे बंगाल की जनता वंचित है. यदि इन योजनाओं को लेना है, तो बंगाल की जनता को सजग होना होगा. शाह ने आगे कहा कि आप लोग बंगाल से 30 सीट जिता कर दें, ताकि आप लोगों का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में हो. अमित शाह ने असीम सरकार को जिताने का भी आह्वान किया. कहा कि दीदी व भतीजा दोनों ही भाजपा से डरे हुए हैं. हालत यह है कि हमारे नेताओं के प्रचार में आने पर होटल बुक नहीं करने दिया जाता, वाहन बुक नहीं करने दिया जाता. ऐसी गुंडागर्दी चल रही है. बंगाल में भाजपाई डरनेवाले नहीं हैं. शाह ने चुनौती दी कि दीदी और जितना अत्याचार करना है कर लो. आप और आप के भतीजे की विदाई सुनिश्चित है. आप लोगों का जाना तय है. अमित शाह ने कई भाजपाइयों का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के गुंडों ने हमारे इन कार्यकर्ताओं को मार दिया था. शाह ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है, हमारी सरकार आने के बाद उन लोगों को पाताल से भी ढूंढ कर सजा दिलायी जायेगी. हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. लेकिन कोर्ट उन्हें निर्दोष बरी कर रहा है. यही नहीं, केंद्र की योजनाओं को ममता दीदी अपना नाम लगा कर उन्हें अपनी योजना बता कर जनता को भरमा रही है. केंद्र सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये इन योजनाओं के मद में मोदी जी ने बंगाल को भेजा है. लेकिन उक्त रुपयों की बंदरबांट तृणमूल नेताओं ने कर ली. शाह ने कहा की तृणमूल के नेता कार्यकर्ता व मंत्री सभी गरीबों के विकास के रुपये खा गये. शाह ने लोगों से आह्वान किया कि आप हमें बंगाल से 30 सीट जिता कर दें. हम इन इन लोगों को उल्टा लटका कर सारा गरीबों के विकास के रुपये निकलवा लेंगे. शाह ने कहा कि दीदी कहती हैं कि इडी व सीबीआइ का भय केंद्र की भाजपा सरकार दिखाती है. पूछता हैं कि आप के एक ही मंत्री के घर से 51 करोड़ रुपये निकले, आपको शर्म नहीं आती. दीदी आप जितना भी शोर-शराबा करो, जिसने बंगाल की जनता का पैसा खाया है, हम उन्हें जेल में डाल कर रहेंगे. शाह ने कहा कि संदेशखाली जैसी घटना दुनिया में कहीं देखने व सुनने को नहीं मिली.अमित शाह ने कहा की घुसपैठियों को बचाने के लिए वोट बैंक की राजनीति के लिए सैकड़ों हजारों महिलाओं का शोषण किया गया. मुख्यमंत्री की नाक के नीचे यह सब तृणमूल के एक नेता और उसके गुंडों ने किया. ऐसे लोगों को जेल में डालना उचित है.संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ है उक्त लोगों के खिलाफ भाजपा कार्रवाई करेगी. उन्हे जेल में डालेगी. इस दौरान अमित शाह ने सीएए के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा की सीएए का विरोध दीदी कर रही हैं. यदि कोई बांग्लादेश से हिंदू भारत आना चाहता है तो आप को क्या दिक्कत है. लेकिन नहीं इसका भी वे विरोध कर रही हैं.असल बात है कि दीदी के घुसपैठिये नाराज हो जायेंगे. जो उनका वोट बैंक है.अमित शाह ने लोगों को आह्वान किया को आप भाजपा को जीता दो बंगाल को देश का नंबर वन राज्य बना देंगे. बंगाल को पुनः सोनार बांग्ला कोई यदि बना सकता है तो वह भाजपा ही है.जो ममता बनर्जी बंगाल की सत्ता में मां माटी मानुष के स्लोगन के साथ सरकार बनायी लेकिन सरकार बनने के बाद मुल्लों, मदरसों और माफियाओं की सरकार बन गयी.वास्तविक रूप में यदि मां माटी मानुष की सरकार बंगाल में लाना है तो केवल और केवल नरेंद्र मोदी ला सकते है.इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के प्रदेश और जिला नेता गण मौजूद थे.

न्योते के बावजूद राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में ममता-अभिषेक नहीं गये

अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक को भी भेजा गया था, लेकिन ये लोग अयोध्या नहीं पहुंचे. शाह ने कहा कि ये लोग घुसपैठियों से डरते हैं. अमित शाह ने कहा कि जिस कश्मीर के मसले को वर्षों से लटका कर रखा गया था, वहां से धारा 370 को प्रधानमंत्री ने हटा दिया.

कहा कि ममता दीदी नहीं चाहती थीं कि कश्मीर से 370 हटे. पर बंगाल की जनता की मांग को देखते हुए यह धारा हटायी गयी. पांच अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 हटा कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें