20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली में लॉकेट पर भारी पड़ीं ””दीदी नंबर-1””

तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व अभिनेत्री रचना बनर्जी ने अपने प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्री व भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को भारी मतों से पराजित कर हुगली संसदीय क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया

हुगली. तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व अभिनेत्री रचना बनर्जी ने अपने प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्री व भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को भारी मतों से पराजित कर हुगली संसदीय क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया. ””दीदी नंबर-1”” नामक टीवी सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं रचना बनर्जी अब हुगली संसदीय क्षेत्र की नयी दीदी बन गयी हैं. वोटों की गिनती की शुरुआत में लॉकेट चटर्जी आगे चल रही थीं, और उनके चेहरे पर विजय की चमक थी. लेकिन गिनती के राउंड बढ़ने के साथ ही उनकी खुशी धीरे-धीरे चिंता में बदल गई. अंततः, रचना बनर्जी ने निर्णायक बढ़त हासिल की और दूसरी बार सांसद बनने का लॉकेट चटर्जी का सपना चकनाचूर हो गया. रचना बनर्जी की इस शानदार जीत में धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र ने अहम भूमिका निभायी, जहां से उन्हें सबसे ज्यादा समर्थन मिला. इसके बाद पांडुआ, सिंगूर और चंदननगर में भी उनके पक्ष में भारी मतदान हुआ. सप्तग्राम, चुंचुड़ा और बलागढ़ में मुकाबला कांटे का रहा.

तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने इस जीत का जश्न हरे रंग के गुलाल से एकदूसरे के चेहरे को रंग कर मनाया. जीत की खबर होते ही तृणमूल कांग्रेस के समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ मतगणना केंद्र पर पहुंचे और जमकर खुशियां मनायें. मतगणना केंद्र पर रचना के परिजन भी पहुंचे थे.

उन्होंने भी अपनी खुशी के इजहार में दिल खोल कर नाच किया. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय, जहां चुनाव के पहले दिन से ही भीड़ उमड़ रही थी, मतगणना के साथ ही वहां सन्नाटा पसर गया.

अपनी जीत पर रचना बनर्जी ने कहा : लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है और उनके विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूंगी. पूर्व सांसद के बारे में लोगों की शिकायत थी कि वह अपने क्षेत्र में नहीं दिखायी देती थीं, लेकिन ऐसी शिकायत मुझसे नहीं होगी. मैं हुगली की जनता का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने हमारी इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने मुझे टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया. मैं अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर हुगली की जनता का सेवा और विकास कार्य करूंगी. कोई भी विकास कार्य करने से पहले ममता दीदी के साथ चर्चा करूंगी. दीदी के साथ हुगली की जनता के भरोसे पर खरी उतरूंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें