बर्दवान में टोटो चालक की बेदम पिटाई से मौत, दो लोगों पर थाने में मामला

पूर्व बर्दवान जिले में एक टोटोवाले को कानून हाथ में लेकर इतना पीटा गया कि उसकी नजदीकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक का नाम अशोक तुरी(49) बताया गया है. घटना शनिवार शाम को जिले के देवानदीघी थाना क्षेत्र के नडीयाल गांव की है. गलती बस इतनी ही थी कि उसने अपने मकान मालिक की 15 वर्षीय बेटी को मांगने पर चलाने के लिए अपना टोटो दे दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:34 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले में एक टोटोवाले को कानून हाथ में लेकर इतना पीटा गया कि उसकी नजदीकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक का नाम अशोक तुरी(49) बताया गया है. घटना शनिवार शाम को जिले के देवानदीघी थाना क्षेत्र के नडीयाल गांव की है. गलती बस इतनी ही थी कि उसने अपने मकान मालिक की 15 वर्षीय बेटी को मांगने पर चलाने के लिए अपना टोटो दे दिया. उसके बाद किशोरी जैसे ही टोटो की ड्राइविंग सीट पर बैठ कर कुछ आगे बढ़ी, टोटो बेकाबू होकर पलट गया और वह भी चोटिल हो गयी. घटना से गुस्साये किशोरी के पिता व पड़ोसी ने मिल कर कथित तौर पर उस टोटोवाले को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह गंभीर रूप से बीमार हो गया. उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अपना इलाज कराना पड़ा. वहां से लौटने पर सोमवार को टोटोवाले की फिर तबीयत बिगड़ गयी. उसे दोबारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नडीयाल ग्राम में जिस मकान के पास यह घटना हुई, उसमें टोटोवाला भी सपरिवार किरायेदार के रूप में रहता था.

घटना के बाद अशोक की पत्नी शिवारी तुरी की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मकान मालिक व किरायेदार के खिलाफ पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है. पुलिस को शिवानी ने बताया कि मकान मालिक की बेटी ने जिद की, तो उसके पति ने चलाने के लिए टोटो दे दिया. फिर टोटो की ड्राइविंग सीट पर बैठ कर किशोरी जैसे ही आगे बढ़ी, टोटो उलट गया. इस हादसे के लिए उसके पति जिम्मेवार नहीं थे. उन्हें जरा भी आभास होता कि हादसा हो जायेगा, तो वह अपना टोटो चलाने के लिए किशोरी को नहीं देते. लेकिन दुर्भाग्यवश हादसा हो गया. उसके बाद किशोरी के पिता व पड़ोसी ने मिल कर अशोक की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version