बनगांव.
उत्तर 24 परगना के बागदा (एससी) विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को को उपचुनाव है. गुरुवार को माकपा के घटक दल अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (एआइएफबी) के उम्मीदवार गौर विश्वास ने अपना नामांकन जमा किया, तो वहीं कांग्रेस से अशोक हाल्दर ने भी नामांकन दाखिल कर दया. लोकसभा चुनाव में माकपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन के बावजूद भी उपचुनाव में गठबंधन में दरार दिख देखी जा रही है. माकपा ने जहां रायगंज सीट छोड़कर बागदा समेत तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन कांग्रेस ने रायगंज के साथ ही बागदा सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारा. कांग्रेस ने बागदा सीट से माकपा के घटक दल फॉरवर्ड ब्लॉक से प्रत्याशी वापस लेने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर बाकी दो और सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों को उतारने की चेतावनी दी है. इसे लेकर बागदा सीट पर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक हाल्दर ने गठबंधन को लेकर कहा कि 21 जून को कांग्रेस और माकपा की बैठक है, जिसमें स्पष्ट हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है