21 जुलाई की सभा को लेकर अलग-अलग जुलूस
ओंदा में तृणमूल की गुटबाजी फिर आयी सामने
बांकुड़ा . आगामी 21 जुलाई को तृणमूल के शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर ओंदा में तृणमूल की गुटबाजी फिर सामने आयी है. तृणमूल के दो गुटों ने सभा की तैयारियों के लिए अलग-अलग जुलूस निकाला और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. ओंदा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस में दो गुटों के बीच शीत युद्ध चल रहा था. अब यह लड़ाई ओंदा की सड़कों पर आ गयी है. ओंदा के पूर्व तृणमूल विधायक अरूप खां ने शुक्रवार को ओंदा के बीडीओ कार्यालय चौराहे से शहीद दिवस की तैयारी को लेकर जुलूस निकाला. उनके नेतृत्व में निकले जुलूस में ओंदा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष नजर नहीं आये. हालांकि, जुलूस में अरूप खां को देखकर तृणमूल अध्यक्ष के समर्थकों ने अरूप खान दूर हटो के नारे लगाने शुरू कर दिये. फिर अरूप खां के जुलूस से उनके अनुयायी उत्तम बीट के खिलाफ दूर हटो का नारा लगाते रहे. ओंदा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष उत्तम बीट ने अरूप खान के नेतृत्व में ओंदा बाजार में जुलूस का अनुसरण किया. ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष के नेतृत्व में ओंदा ब्लॉक कार्यालय मोड़ से तृणमूल ने अलग से शहीद दिवस तैयारी जुलूस का आयोजन किया. हालांकि, उसी दिन सत्तारूढ़ पार्टी की दो रैलियों को लेकर ओंदा की सड़कों पर तृणमूल की झड़प हो गयी. दोनों जुलूस से तृणमूल के पूर्व विधायक और तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाये. इस बारे में तृणमूल के पूर्व विधायक अरूप खां का कहना था कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 21 जुलाई की तैयारी कर रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में जुलूस निकाला गया. हालांकि अरूप खां ने मीडिया के समक्ष गुटबाजी की घटना से पल्ला झाड़ा है. दोनों जुलूसों को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मौके पर विष्णुपुर सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक अमरनाथ शाखा का कहना था कि बंटावे को लेकर गुटबाजी चल रही है. कौन ग्राम पंचायत से और कौन पंचायत समिति से लूटेगा. इन्हीं सब को लेकर ही झगड़ा चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है