20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान कोर्ट में पेश हुए दिलीप मारपीट के मामले में मिली बेल

भाजपा नेता ने लगाया आरोप, तृणमूलियों ने ही किया हंगामा, इशारे पर पुलिस ने दर्ज किया झूठा केस

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के बर्दवान जिला अदालत में मारपीट से जुड़े मामले में शुक्रवार को भाजपा नेता व पूर्व सांसद दिलीप घोष उपस्थित हुए. उक्त मामले में उन्हें जमानत मिल गयी. बाद में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने ही आम चुनाव के प्रचार के दौरान हंगामा व उपद्रव किया. फिर तृणमूल के इशारे पर पुलिस ने उनके खिलाफ ही थाने में फर्जी मामला दर्ज कर लिया. दिलीप घोष ने जोर देकर कहा कि आम चुनाव के दौरान बर्दवान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर एक बूथ से दूसरे बूथ पर जाते बर्दवान उत्तर के कोपीबागान इलाके में उनके काफिले पर हमला किया गया. गार्ड का सिर फोड़ दिया गया, कारों में तोड़फोड़ भी की गयी. लेकिन तृणमूल के इशारे पर पुलिस उलटे उन्हीं के खिलाफ थाने में झूठा केस दर्ज कर दिया. बताया कि मारपीट के मामले में उनकी जमानत मंजूर हुई है. दिलीप का दावा है कि ऐसे फर्जी मामले राज्यभर में भाजपाइयों पर किये गये हैं. राज्य में पुलिस की भूमिका सत्ताधारी पार्टी के कैडर की होकर रह गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें