Dilip Ghosh : राज्यपाल को बदनाम करने की तृणमूल कर रही साजिश
भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किस हद तक चली जायेगी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. तृणमूल कांग्रेस, राज्यपाल को बदनाम करने की साजिश रच रही है, जो चिंता विषय है. संदेशखाली की घटना किसी से छिपी नहीं है. वहां क्या हुआ, जगजाहिर है.
पानागढ़.
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने सोमवार को कांकसा के गोपालपुर में प्रातः भ्रमण के दौरान चाय पर चर्चा के क्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान तृणमूल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किस हद तक चली जायेगी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. तृणमूल कांग्रेस, राज्यपाल को बदनाम करने की साजिश रच रही है, जो चिंता विषय है. संदेशखाली की घटना किसी से छिपी नहीं है. वहां क्या हुआ, जगजाहिर है. अपने काले कारनामे को छुपाने के लिए तृणमूल एक ऑडियो-वीडियो जारी कर अपने को साफ-सुथरा बताने की कोशिश कर रही है. लेकिन बंगाल की जनता सच्चाई जान चुकी है. इतना नीचे गिर कर तृणमूल राजनीति करेगी, सोचा नहीं था. ये लोग धनखड़ को भी फंसाने की ताक में थे. लेकिन वह राजनीतिक को समझते थे. उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना के तृणमूल जिला अध्यक्ष ने खुद कहा है कि संदेशखाली की घटना को लेकर हम लज्जित हैं. लोगों के पास वोट मांगने में हमें शर्म आ रही है. श्री घोष ने कहा कि ऐसा काम ही क्यों करते हैं कि लोगों के समक्ष लज्जित होना पड़े. उन्होंनेकहा की केष्टो नहीं है, बीरभूम में क्या विकास हुआ है, सब जानते हैं. विकास के नाम पर सारा पेट्रोल पंप केष्टो ने ले लिया था. इन लोगों ने केवल अपना विकास किया है. इस दिन दिलीप घोष ने दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घोराई के साथ कांकसा गोपालपुर, बांद्रा, राजबांध आदि इलाकों में चुनाव प्रचार किया. इधर, तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आज़ाद ने कहा कि दिलीप घोष का दिमाग खराब हो गया है. वह नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है