बांग्लादेश के मुद्दे पर ममता सरकार को दिलीप घोष ने घेरा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर जतायी चिंता
दुर्गापुर. बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन व तख्तापलट को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथ लिया और पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर चिंता जतायी. बुधवार को शहर के वार्ड 37 के अंगदपुर, अर्जुनपुर इलाके में सुबह की सैर पर ‘चाय पे चर्चा’ के दौरान दिलीप घोष ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया. कहा कि वह हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कुछ नहीं बोलेंगी. बोलने पर उनका वोटबैंक खिसक जायेगा. आरोप लगाया कि वैसे भी राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर अराजक-तत्वों व गुंडों का नियंत्रण हो चुका है. उनका आचरण बांग्लादेश के उपद्रवियों जैसा ही है. बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन व आगजनी कर रहे उपद्रवियों को किसी की भलाई से मतलब नहीं है. वे उन्माद में कुछ भी करने पर उतारू हैं. बांग्लादेश के संस्थापक व आदर्श शेख मुजीबुर्रहमान की विशालकाय प्रतिमा को उपद्रवियों ने ढहा दिया है. वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं व मंदिरों-देवालयों को जगह-जगह निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा नेता का इल्जाम है कि बांग्लादेश के उपद्रवियों का आचरण बंगाल के उन बदमाशों जैसा ही है, जिन्होंने वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद यहां भाजपाइयों पर कहर ढाया, लूटपाट की. इससे पहले दिलीप घोष ने पुण्यतिथि पर नोबेल विजेता कविगुरु रबींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई, सुमंत मंडल सहित भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है