Dilip Ghosh : फिर फिसली दिलीप घोष की जुबान, चुनाव आयोग को लेकर कह दी बड़ी बात
Dilip Ghosh : बुधवार को तृणमूल का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता स्थित आयोग के कार्यालय में जाकर दिलीप के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. इस सवाल के जवाब में बीजेपी उम्मीदवार दिलीप ने आयोग को 'मेसो' कहा.
Dilip Ghosh : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बाद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. बर्दवान-दुर्गापुर के बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव आयोग को ‘मेसोमशाई’ कहकर संबोधित किया. मंगलवार को दिलीप ने मुख्यमंत्री के पितृत्व को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसका विरोध किया है. इस बार बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार ने उस पर भी पलटवार किया है. गुरुवार की सुबह इको पार्क के दौरे पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने टिप्पणी की, मुझे आश्चर्य हुआ, तृणमूल के दस लोग एक पत्र देने चुनाव आयोग के पास पहुंचे थे. ऐसा क्या हुआ कि तुम सुबह उठकर ‘मेसोमशाई’ के पास चले गये.
तृणमूल ने भी प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति के नाम पर की है टिप्पणी
ममता बनर्जी के बारे में टिप्पणी करने के बाद तृणमूल की शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग ने दिलीप घोष को फटकार लगाई है. इस बारे में पूछे जाने पर दिलीप घोष ने कहा, ‘यह एक नियमित मामला है. मेरे वकील देख रहे हैं. पत्र तैयार है. हम इसे आयोग को भेजेंगे. प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति, हमारे माननीय उपराष्ट्रपति आपने किसके नाम पर क्या कुछ नहीं कहा ? हम आयोग के पास नहीं गये. आज आप सड़कों पर राजनीति नहीं कर सकते, इसलिए आपको चुनाव आयुक्त के पास जाना होगा.
बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने दिलीप घोष को दी थी चेतावनी
बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने दिलीप घोष को चेतावनी दी थी. दिलीप घोष ने कहा, ”मेरी पार्टी ने मुझसे कहा है कि राजनीति शालीनता से करनी चाहिए. पार्टी ने मुझसे कहा, मैं पार्टी से यह भी कहूंगा कि जो लोग राजनीतिक क्षेत्र से भाग रहे हैं, वे राज्यपाल को अपशब्द कहते थे. अब राज्यपाल के पास जा रहे हैं, चुनाव आयोग को लिख रहे हैं. हम मेसोमशाई के पास नहीं जाते.
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद
दिलीप घोष पर तृणमूल ने किया पलटवार
हालांकि, तृणमूल ने दिलीप घोष पर पलटवार करते हुए कहा कि दिलीप अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं. इस संदर्भ में पार्टी प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा, ”दिलीप घोष ने भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की. महिलाओं के बारे में अपनी टिप्पणी के बाद उन्हें कोई पछतावा नहीं है. यह दुर्भाग्य की बात है.
Mahua Moitra : ईडी के सामने पेश नहीं हुईं महुआ मोइत्रा, कहा- प्रचार करूंगी
ममता बनर्जी पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष के खिलाफ दुर्गापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार दिलीफ घोष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ममता बनर्जी पर टिप्पणी करके खुद कटघरे में खड़े हो गये दिलीप घोष, पार्टी ने भेजा नोटिस