भाजपा कार्यालय में शरण लिये 47 कार्यकर्ताओं से मिले दिलीप घोष

दिलीप घोष ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा के साथ उनके घर लौटाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 1:25 AM
an image

खड़गपुर . पूर्व सांसद दिलीप घोष सोमवार को मेदिनीपुर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां अपना घर छोड़कर रह रहे 47 पार्टी समर्थकों से मिले. दिलीप घोष के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश आ गया. बता दें कि ये लोग चुनाव बाद जिले के विभिन्न इलाके में हुई हिंसा के कारण भाजपा जिला कार्यालय में शरण लिये हुए है. इनका कहना है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं के आतंक और दहशत के कारण वे अपना घर छोड़कर यहां रह रहे हैं. वहीं, दिलीप घोष ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा के साथ उनके घर लौटाया जायेगा. उधर, तृणमूल ने भाजपा के आरोप को बेबुनियाद बताया. पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुजय हाजरा का कहना है कि जिले में कहीं भी तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं डराया-धमकाया नहीं है. भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए तृणमूल को बदनाम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version