Dilip Ghosh : बर्दवान में तृणमूल कांग्रेस के मंच पर पहुंच भाजपा प्रार्थी ने लगाया ’जय बांग्ला’ का नारा

Dilip Ghosh : तृणमूल कांग्रेस की शिविर में पहुंचे दिलीप घोष को देख तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष को मंच पर बुलाया. हालांकि, तृणमूल के मंच पर दिलीप घोष को लेकर गहमागहमी रही .मंच पर दिलीप घोष को बैठने के लिए कहा गया.

By Shinki Singh | April 11, 2024 5:29 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा के भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष (Dilip Ghosh) का गुरुवार को बर्दवान में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ नया ही अंदाज देखने को मिला. जिसे देख सभी पक्ष और विपक्ष दल के नेता और कार्यकर्ता आश्चर्य में पड़ गए. दिलीप घोष तृणमूल कांग्रेस के आयोजित मंच पर ही चढ़ गए और माइक पकड़ कर ’जय बांग्ला’ का नारा दे दिया. जिसे देख सभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता अचंभित रह गए. दिलीप घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंच पर सेल्फी भी ली. दिलीप घोष के इस अंदाज को देख तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के मौजूद कार्यकर्ता गण भी कुछ समझ पाते की दिलीप घोष विनम्र भाव से हाथ जोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सभा से निकल गए.

तृणमूल कांग्रेस की शिविर में पहुंचे दिलीप घोष

बताया जाता है की आज अपने चुनावी प्रचार के दौरान जब भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष बर्दवान एक ब्लॉक के रेयान इलाके में अपना प्रचार चला रहे थे तभी वहां दिलीप घोष पहुंच गए. तृणमूल कांग्रेस की शिविर में पहुंचे दिलीप घोष को देख तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष को मंच पर बुलाया. हालांकि, तृणमूल के मंच पर दिलीप घोष को लेकर गहमागहमी रही .मंच पर दिलीप घोष को बैठने के लिए कहा गया. इस दौरान दिलीप घोष को देख तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. तभी दिलीप घोष ने माइक पकड़ कर जय बांग्ला का नारा लगा दिया.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है

बोलपुर में केंद्रीय बलों का रूट मार्च

बीरभूम जिले के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र के बोलपुर नगरपालिका के विभिन्न अंचलों में केंद्रीय वाहिनी ने स्थानीय पुलिस अफसरों के नेतृत्व में रूट मार्च किया. इलाकों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने और मतदाताओं में विश्वास बहाली के उद्देश्य से केंद्रीय बलों का रूट मार्च चल रहा है. कई इलाकों में केंद्रीय बल के जवानों ने लोगों से निश्चिंत होकर मतदान करने की अपील की.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

Exit mobile version