दुर्गापुर.
दुर्गापुर के फुलझड़ मोड समीप सोमवार भाजपा द्वारा आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान तृणमूल समर्थकों द्वारा हंगामा मचाने की घटना के बाद मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष हाथ में डंडा लेकर मॉर्निंग वॉक कार्यक्रम शामिल हुए. इस्पात नगर के मेजर पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ दिलीप घोष सुबह पहुंचे और हाथ में डंडा लेकर पार्क घूमने लगे. पार्क में घूमने आये लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. दिलीप घोष द्वारा हाथ में डंडा लेकर प्रचार करने को लेकर शहर में चर्चा शुरू हो गयी है. कोई इसे राजनीतिक स्टंट अथवा कोई मीडिया में बने रहने का उपाय बता रहा है. हाथ में डंडा लेकर घूमने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनके कुछ साथियों ने कहा है कि रास्ते में निकलने पर अवांछित लोग सामने आ जा रहे हैं. इसलिए एक डंडा अपने हाथ में रखिए. उन्होंने ही उन्हें डंडा दिया है. इसलिए वह डंडा लेकर घूम रहे हैं. फुलझड़ मोड़ की घटना के अलावा कई घटनाओं का तर्जुबा उन्हें हैं. वह अक्सर खाली हाथ ही घूमते हैं. उनके दोस्तों ने सुझाव दिया था और उन्होंने ही डंडा दिया है. शायद डंडे से अवांछित लोगों को ठंडा किया जा सके. प्रचार के दौरान डंडा हाथ में लेकर कानून अपने हाथ में लेने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं. वह कानून अपने हाथ में नहीं लेते हैं. लेकिन जो लोग कानून हाथ में लेते हैं उन लोगों के लिए यह डंडा काम कर जायेगा.