सेल के दिव्यांग कर्मियों को मिलेंगे चार और सीएल

डीपीई गाइडलाइंस पर अमल की लंबे समय से मांग कर्मचारी कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:49 PM

बर्नपुर. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के दिव्यांग अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्ष में चार और कैजुअल लीव (सीएल) का तोहफा दिया गया है. लंबे संघर्ष के बाद यह सुविधा दी गयी है. डीपीई गाइडलाइंस पर अमल की लंबे समय से मांग कर्मचारी कर रहे थे. इस पर स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने भी खुशी जतायी. सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश व डायरेक्टर पर्सनेल केके सिंह को धन्यवाद दिया. एके बंछोर ने बताया कि पूर्व चेयरमैन सोमा मंडल के कार्यकाल में पहला ज्ञापन 18 अप्रैल 2022 को सेफी ने प्रबंधन को सौंपा था. उसके बाद सेफी कोर कमेटी और सेल प्रबंधन की हर मीटिंग में यह मुद्दा उठाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version