सियासी हलचल तेज, महिला नेता को मिल सकती है प्रदेश भाजपा की कमान
एक वरिष्ठ सूत्र ने बंगाल भाजपा के अगले अध्यक्ष के कयासों को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. पता चला है कि बंगाल में भाजपा के अगले अध्यक्ष के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने इच्छा जतायी है कि बंगाल भाजपा का अध्यक्ष किसी महिला नेता को बनाया जाये.
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सियासी हलचल तेज है. पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के केंद्र में मंत्री बनाये जाने के बाद अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि राज्य का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा. इस बीच एक वरिष्ठ सूत्र ने बंगाल भाजपा के अगले अध्यक्ष के कयासों को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है. पता चला है कि बंगाल में भाजपा के अगले अध्यक्ष के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने इच्छा जतायी है कि बंगाल भाजपा का अध्यक्ष किसी महिला नेता को बनाया जाये.सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के अनुसार बंगाल भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष किसी महिला नेता को बनाने पर विचार किया जा रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से यह मुद्दा भाजपा के भीतर चर्चा का विषय बना हुआ है. पार्टी में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने की पहल के तहत इस निर्णय को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के कुछ प्रमुख महिला नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जो प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त मानी जा रही हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पॉल प्रमुख हैं. ये नेता न केवल राज्य में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचानी जाती हैं और पार्टी के भीतर उनकी स्वीकार्यता भी है.
भाजपा के लिए महिला मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करना एक बड़ी चुनौती रही है, खासकर जब से तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी ने महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी हैं. इनमें लक्खी भंडार प्रमुख है. इसके बावजूद, भाजपा महिला नेताओं को अधिक महत्वपूर्ण भूमिका देकर महिला मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है.बंगाल भाजपा में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की यह पहल पार्टी की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पार्टी नेतृत्व को भरोसा है कि इससे राज्य में भाजपा का प्रभाव बढ़ेगा और महिला मतदाताओं का विश्वास भी जीता जा सकेगा. अब देखना यह है कि इस पहल के तहत किस महिला नेता को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है और वह किस प्रकार से पार्टी को मजबूती प्रदान करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है