रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ कार्यकारिणी की बैठक
रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (आरएनएसएस) की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने सीतारामपुर में एक बैठक की. बैठक में संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया गया. जिसमें नोनिया समाज से जुड़े लोगों को जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराना,
आसनसोल.
रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (आरएनएसएस) की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने सीतारामपुर में एक बैठक की. बैठक में संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया गया. जिसमें नोनिया समाज से जुड़े लोगों को जाति प्रमाण पत्र मुहैया कराना, घर घर तक संगठन के कार्यों को पहुंचाना आदि महत्वूपर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष कुंदन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष अमरजीत नोनिया, प्रदेश कमेटी के सदस्य अमरदीप चौहान, बर्दवान जिलाध्यक्ष धर्मवीर नोनिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज प्रसाद, जिला महासचिव उमाशंकर नोनिया, रक्तदान ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण नोनिया, जिला उपाध्यक्ष अमरदीप प्रसाद, लक्ष्मीकांत चौहान आदि उपस्थित रहे. जिला कमेटी की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ और गमछा देकर सम्मानित किया गया. बैठक में आगामी दिनों में नोनिया समाज के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिससे समाज को संगठित किया जा सके. संगठन के माध्यम से समाज के लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाया जा सके. मौके पर बिरजू नोनिया,जैकी नोनिया, राजीव नोनिया, संजय नोनिया, रोमित नोनिया, नवीन नोनिया, जितेंदर नोनिया सहित काफी संख्या में जिला समिती के सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है