आज स्वास्थ्य केंद्रों में काला दिवस मनायेगा डीआइएसओ
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला चिकित्सक की कथित रेप और फिर हत्या किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला चिकित्सक की कथित रेप और फिर हत्या किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (डीआइएसओ) ने शनिवार को राज्य भर के मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य केंद्रों में काला दिवस मनाने की अपील की है. साथ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के छात्रों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है. यह जानकारी पश्चिम बंगाल मेडिकल सर्विस सेंटर के राज्य सचिव डॉ बिप्लब चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेस्ट डिपार्टमेंट की प्रशिक्षु मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की घटना शर्मसार करनेवाली है. हम इस घटना से स्तब्ध हैं. सुबह से ही इस हत्या पर पर्दा डालने के लिए कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जुट गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के अधिकारी जांच कमेटी बनाकर छात्रों और डॉक्टरों के विरोध को दबाने की कोशिश कर रहे थे. दूसरे अस्पतालों में जाने को मजबूर हो रहे आरजी कर के मरीज इस घटना के बाद से ही अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. शुक्रवार से ही अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. शाम से ही आपातकालीन सेवा ठप है. इमरजेंसी विभाग में आनेवाले मरीजों को दूसरे अस्पताल जैसे एनआरएस या पीजी जाना पड़ रहा है. सोमवार को भी आरजी कर में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित रह सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है