कोलकाता. तीसरे चरण की वोटिंग के तहत मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही तनाव देखा गया. इंग्लिशबाजार नगरपालिका इलाके में भाजपा उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया. श्रीरूपा गुस्से से आग-बबूला हो गयीं. वहीं तृणमूल समर्थक नारेबाजी करते रहे. भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी व उनकी पत्नी मतदान केंद्र के सामने वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार मतदान केंद्र में भाजपा को वोट देने के लिए कह रही हैं. उन्होंने पार्टी के नेता व चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड में तृणमूल कैंप के पास से जाते समय तृणमूल कर्मियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया. श्रीरूपा से वहां से चले जाने का अनुरोध किया. श्रीरूपा ने कहा कि तृणमूल नेता वोटरों को मतदान केंद्र तक जाने में बाधा पहुंचा रहे हैं. तृणमूल ने आरोपों से इंकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है