डीवीसी के पानी छोड़ने पर राहुल सिन्हा व कल्याण बनर्जी में तकरार

रविवार को उत्तरपाड़ा के बिरला चौरास्ता के पास आयोजित रूद्राभिषेक कार्यक्रम में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने डीवीसी के जल छोड़ने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:57 AM

हुगली. रविवार को उत्तरपाड़ा के बिरला चौरास्ता के पास आयोजित रूद्राभिषेक कार्यक्रम में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने डीवीसी के जल छोड़ने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि डीवीसी ने सिंचाई विभाग से बात कर पानी छोड़ा है और अगर पानी नहीं छोड़ा जाता, तो बांध टूट जाता और दक्षिण बंगाल डूब जाता है. राहुल ने कहा कि राज्य सरकार नहरों की सफाई नहीं करती है, जिससे बाढ़ आती है.

राहुल के बयान पर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कोन्नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार बिना अनुमति के डीवीसी द्वारा पानी छोड़ने का विरोध करती हैं, जिससे बंगाल में बाढ़ आती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता बाढ़ की समस्या पर राजनीति कर रहे हैं और वाममोर्चा के शासनकाल में डर के मारे छिपे रहते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version