बर्दवान/पानागढ़. जिले के गुड़ाप थाना क्षेत्र के खानाकुल में माध्यमिक परीक्षा के अंग्रेजी विषय में कंपार्टमेंटल आने पर छात्रा को उसकी मां ने बुरी तरह डांट दिया. इससे व्यथित बेटी ने जहर निगल लिया. हालत बिगड़ने पर उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृतका का नाम पार्वती आड़ी(17) बताया गया है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसने इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा दी थी. नतीजे आने पर वह अंग्रेजी विषय में कंपार्टमेंटल रही. इससे नाराज मां ने बेटी को जम कर खरी-खोटी सुनायी, जिससे व्यथित होकर बेटी ने जहर निगल लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है