26.776 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण 380 मकान और दुकान इसके दायरे में

खुशखबरी. एनएच-419 का कार्य पश्चिम बर्दवान में शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:27 PM

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

गोविंदपुर (धनबाद) के सुभाषचौक से पोखरिया मोड़ होते हुए जामताड़ा के रास्ते रूपनारायणपुर होकर चौरंगी मोड़ पर एनएच-19 को जोड़नेवाले एनएच-419 के पश्चिम बर्दवान जिला में 8.725 किलोमीटर हिस्से के सड़क निर्माण के लिए 26.776 एकड़ जमीन अधिग्रहण करनी होगी. पश्चिम बर्दवान जिला के सालानपुर प्रखंड में कुल 13 मौजा से होकर गुजरनेवाले एनएच-419 के लिए 11 मौजा में जमीन अधिग्रहण होगा. सबसे अधिक सालानपुर मौजा में होगा. इसके दायरे में कुल 380 मकान व दुकान आये हैं. इसकी संख्या घट-बढ़ सकती है. सिर्फ सड़क निर्माण का सिविल खर्च 145 करोड़ रुपये के करीब है. जमीन अधिग्रहण से बिजली का पोल हटाने, पाइपलाइन हटाने का खर्च अलग है. जमीन, मकान, दुकान आदि के मुआवजे का सरकारी पैकेज भी तैयार हुआ है. इस निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरंभ होने से पहले जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने सोमवार को सालानपुर प्रखंड कार्यालय में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों और इलाके के जनप्रतिनिधियों को लेकर बैठक की. बैठक में बाराबनी के विधायक सह आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, अतिरिक्त जिलाधिकारी (जिला परिषद) प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त जिलाधिकारी (भूमि) अरण्य बनर्जी, आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, बीडीओ देबांजन विश्वास, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता निशिकांत सिंह, बिजली विभाग, पीएचइडी के अधिकारी, सालानपुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, स्थानीय पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे. प्रोजेक्ट का डिटेल्स सभी को दिखाया गया और जिलाधिकारी ने सभी से सुझाव मांगे. कुछ लोगों ने सर्विस रोड को थोड़ा बढ़ाने की बात कही. सभी ने इसका समर्थन किया.

दामागोड़िया रेलवे फाटक से लोगों को मिलेगी निजात, रूपनारायणपुर टोल प्लाजा का अंत

एनएच-419 के बनने से देंदुआ और सालानपुर के बीच पड़नेवाले रेलवे फाटक के पास जाम और जान जोखिम में डालने की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिला जायेगी. रेलवे फाटक के ऊपर पुल बन जायेगा. रूपनारायणपुर में जिला परिषद के टोलप्लाजा से भी लोगों को मुक्ति मिल जायेगी. चौरंगी मोड़ से रूपनारायनपुर तक स्टेट हाईवे सड़क को एनएच को दे दिया गया है. रूपनारायनपुर में कुछ सड़क जिलापरिषद की है. इस सड़क के भी एनएच में शामिल होने से जिला परिषद का टोलप्लाजा खत्म हो जायेगा. धनबाद से जामताड़ा की दूरी करीब 22 किलोमीटर घट जायेगी. लोगों को बंगाल होकर नहीं जाना होगा.

सड़क निर्माण में ही 145 करोड़ रुपये खर्च का खाका हुआ है तैयार

गोविंदपुर से चौरंगी मोड़ तक एनएच-419 सड़क की कुल दूरी 65.5 किलोमीटर की है. जिसमें 8.745 किलोमीटर का हिस्सा बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला में पड़ रहा है, बाकी सारा झारखंड में है. झारखंड में कार्य काफी पहले शुरू हो चुका है. सूत्रों के अनुसार 8.745 किलोमीटर सिर्फ सड़क निर्माण के लिए 145 करोड़ रुपये का खाका तैयार हुआ है. जमीन अधिग्रहण के लिए खर्च का हिसाब किताब किया जा रहा है. इस साल के अंदर टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधिकारियों की टीम पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है.

रूपनारायणपुर, सालानपुर, कालीतला, देंदुआ, रामडी, अल्लाडी में हैं अधिकांश दुकानें और जमीन

पश्चिम बर्दवान जिला में एनएच-419 के लिए रूपनारायणपुर में बिहार रोड, अल्लाडी मोड़, जेमारी, रामडी, देंदुआ, सालानपुर और कालीतला के इलाकों में सड़क किनारे काफी मकान और दुकाने हैं, जिनका अधिग्रहण होगा. यह सड़क डबल लेन होगी. जो सड़क अभी है उसकी चौड़ाई अधिकतम साढ़े सात मीटर और न्यूनतम साढ़े पांच मीटर है. एनएच की जो सड़क होगी वह न्यूनतम 10 और अधिकतम 12 मीटर चौड़ी होगी. सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ होगा, उसके बाद बिजली का पोल और पानी के पाइपलाइन की व्यवस्था होगी. सड़क के दोनों किनारे ही जमीनों का अधिग्रहण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version