16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता अरमान अली ने अमेरिकी कार्यक्रम में भारत का किया प्रतिनिधित्व

Bengal news, Kolkata news : दिव्यांगजन अधिकारों के कार्यकर्ता अरमान अली अमेरिका के पेशेवर आदान- प्रदान कार्यक्रम में मंगलवार की रात नौ बजे भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (American Consulate) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अरमान अली अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय आगंतुक नेतृत्व कार्यक्रम (IVLP) में शिरकत किये. कोविड-19 प्रकोप के कारण इस बार इस कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल हुआ.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : दिव्यांगजन अधिकारों के कार्यकर्ता अरमान अली अमेरिका के पेशेवर आदान- प्रदान कार्यक्रम में मंगलवार की रात नौ बजे भारत का प्रतिनिधित्व किया. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (American Consulate) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अरमान अली अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय आगंतुक नेतृत्व कार्यक्रम (IVLP) में शिरकत किये. कोविड-19 प्रकोप के कारण इस बार इस कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल हुआ.

बयान में कहा गया कि दिव्यांग जनों के अधिकार के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता दिव्यांग अमेरिकी जन कानून के 30 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रखे गये कार्यक्रम में हिस्सा लिये. इसमें बताया गया कि अली के अलावा, लेबनान के फाडी एल हलाबी और नाइजीरिया के डेविड अनायेल ने भी हिस्सा लिया.

Also Read: कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, डिजिटल कार्यक्रम में प्रतिनिधि ऑनलाइन प्रस्तुति दिये. साथ ही बैठकों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. अली वर्तमान में नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय दिव्यांग जन रोजगार प्रोत्साहन केंद्र के कार्यकारी निदेशक हैं. वह गुवाहाटी में एनजीओ शिशु सरोथी बोर्ड के सदस्य भी हैं.

बयान में कहा गया कि पूर्व के वर्षों में, प्रतिनिधि अमेरिका जाकर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ संबंधों को बढ़ाने और देश का अनुभव करने के लिए जाते रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें