डीएम ने जिले में बिजली-पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए की बैठक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने गुरुवार शाम अपने कार्यालय में सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की.
सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और इओ हुए शामिल
हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने गुरुवार शाम अपने कार्यालय में सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य बिजली और पानी के दुरुपयोग को रोकने के साथ स्वच्छता सुनिश्चित करना था. इस दौरान डीएम ने कहा कि बिजली-पानी जैसे संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इनकी बर्बादी को रोकें. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक नगरपालिका, अपने क्षेत्र में बिजली और पानी के उपयोग की नियमित निगरानी करेगी. सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को नगरपालिकाओं की गतिविधियों की निगरानी का कार्य सौंपा गया है. वे सुनिश्चित करेंगे कि सभी नगरपालिकाएं इन निर्देशों का पालन करें.जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को बिजली और पानी के महत्व के बारे में बतायें और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में योगदान दें. बैठक में विभिन्न नगरपालिकाओं के अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है