6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन को लेकर जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई सर्वदलीय बैठक

बैठक में डीएम यानी जिला चुनाव अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि

आसनसोल.

सोमवार को पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी(डीएम) यानी जिला चुनाव अधिकारी एस पोन्नमबलम ने यहां एडीडीए भवन के सभागार में नामांकन प्रक्रिया को लेकर सर्वदलीय बैठक की. इसमें अतिरिक्त जिलाधिकारी(विकास) संजय पाल, अतिरिक्त जिलाधिकारी (जनरल) सिराज धनेश्वर, भाजपा के प्रतिनिधि प्रशांत चक्रवर्ती, तृणमूल कांग्रेस के प्रबोध राय, आकाश मुखर्जी, माकपा के तापस मुखर्जी, मनोज दत्त, कांग्रेस के प्रसनजीत पुईतुंडी तथा अन्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बाद में जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा करने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. भारत चुनाव आयोग (इसीआइ) के निर्देश पर 18 अप्रैल से नामांकन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर इसीआइ से जारी दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया. राजनीतिक दलों को नामांकन के दौरान क्या करना है, क्या नहीं, इन सब बातों के बारे में विस्तार से बताया गया. तृणमूल नेता प्रबोध राय ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि आगामी 18 से 25 तारीख तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इसमें छुट्टी के दिनों को छोड़ कर उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकते हैं. भाजपा के प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई है. बताया गया कि नामांकन के लिए उम्मीदवार को तीन वाहनों के साथ नामांकन केंद्र तक जाने की अनुमति होगी. उम्मीदवार पांच लोगों के साथ नामांकन केंद्र में दाखिल हो पायेगा. श्री चक्रवर्ती ने जिलाधिकारी के समक्ष एक मुद्दा उठाया कि जिला निर्वाचन आयोग की ओर से बूथ स्लिप मतदाताओं तक पहुंचायी जा रही है. मतदाताओं तक बूथ स्लिप पहुंच रही है या नहीं, इसके लिए मतदाताओं से रिसीविंग कराने की सलाह दी गयी. साथ ही बूथ स्लिप मतदाताओं तक पहुंचाने वाले अधिकारी का ब्योरा सभी राजनैतिक दलों के साथ साझा किया जाये. बैठक में नामांकन प्रक्रिया और चुनाव आयोग से जारी दिशानिर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें