योजनाओं का घर-घर जाकर मुआयना कर रहे डीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े निर्देश के बाद हर तरफ प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों की तत्परता दिख रही है.
प्रतिनिधि, बनगांव
. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े निर्देश के बाद हर तरफ प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों की तत्परता दिख रही है. कहीं अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं, तो कहीं फुटपाथ पर अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी शरद कुमार द्विवेदी ने सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने के लिए गाइघाटा के चांदपाड़ा समेत कई इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ एसडीओ और बीडीओ के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी भी थे.
शरद कुमार द्विवेदी ने गाइघाटा के चांदपाड़ा समेत कई इलाकों में लोगों के घर-घर जाकर उनसे मिले. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इस बारे में भी जानकारी ली. गाइघाटा के बीडीओ नीलाद्री सरकार ने बताया कि जिलाधिकारी ने सबसे पहले सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान किस विभाग का काम कितना हुआ है और कितना बाकी है, इसकी खोज-खबर लिये. फिर कई इलाकों में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका जायजा लिया. इस दौरान पीएचइ विभाग के अधिकारी भी थे. जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल की सुविधा के बारे में पूछे. पेयजल सही है या नहीं. नल से ठीक पानी आ रहा है या नहीं, इसके साथ ही महिलाओं से लक्खी भंडार समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं, यह भी जाने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है