हल्दिया : चुनाव संपन्न होते ही बदली गयीं पूर्व मेदिनीपुर की डीएम

राज्य सरकार ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों से पहले या उसके दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 1:12 AM

हल्दिया. राज्य सरकार ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों से पहले या उसके दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने इसकी शुरुआत पूर्व मिदनापुर जिले की जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) जोयोशी दासगुप्ता से की है. पश्चिम बंगाल कैडर की 2010 बैच की आइएएस अधिकारी को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग ने पूर्व मिदनापुर का डीएम नियुक्त किया था. उन्होंने तनवीर अफजल की जगह ली थी, जो पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) कैडर के अधिकारी हैं. पूर्व मिदनापुर के डीएम के पद से हटाये जाने के बावजूद जोयोशी दासगुप्ता को अब तक कोई नया पद आवंटित नहीं किया गया है. फिलहाल उन्हें राज्य कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग से संबद्ध रखा गया है, जो राज्य में आइएएस और डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग को नियंत्रित करता है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया है कि तनवीर अफजल को पूर्व मेदिनीपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट के पद पर वापस लाया जायेगा या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version