Loading election data...

WB News : पूर्व बर्दवान जिले में 4506 बूथों में से 444 बूथ संवेदनशील : डीएम

WB News : डीएम ने बताया की पूर्व बर्दवान जिले में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी. इस दिन से नामांकन पत्र जमा करना शुरू हो जायेगा. जो 25 अप्रैल तक जारी रहेगा. 26 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी.

By Shinki Singh | April 6, 2024 2:47 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पूर्व बर्दवान जिला अधिकारी (डीएम) के.राधिका अय्यर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर अहम मुद्दों पर प्रकाश डाला. उन्होंने मीडिया को बताया की अब तक पूरे जिले में 4506 बूथों में से 444 बूथों को संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. साथ ही 512 बूथों को क्रिटिकल चिन्हित किया गया है. डीएम ने बताया की लोकसभा चुनाव की घोषण के बाद शुक्रवार तक जिले के राज्य उत्पाद शुल्क, जीएसटी और वाणिज्यिक कर विभाग और राज्य पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर  जिले से पांच करोड़ 16 लाख 90 हजार रुपये कुल जब्त किए हैं .उन्होंने कहा कि 1 से 15 मार्च तक जिला वन विभाग ने लगभग 3 लाख रुपए, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने 2 करोड़ 68 लाख 12 हजार रुपए, राज्य जीएसटी और वाणिज्यिक कर विभाग ने 2 करोड़ 10 लाख 88 हजार रुपए और राज्य पुलिस ने 34 लाख रुपए 90 हजार रुपए जब्त किया है.

पूर्व बर्दवान जिले में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी

डीएम ने बताया की पूर्व बर्दवान जिले में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी. इस दिन से नामांकन पत्र जमा करना शुरू हो जायेगा. जो 25 अप्रैल तक जारी रहेगा. 26 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी. 29 अप्रैल को नामांकन वापसी होगी. इस दिन जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक दूरभाष के माध्यम से चुनाव नियमों के उल्लंघन से संबंधित 135 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जिनमें से सभी का निपटारा कर लिया गया है. इसके अलावा सिवगिल ऐप पर 184 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 148 का निपटारा कर दिया गया है. बाकी 36 आरोप झूठे साबित हुए.

WB News : भाजपा ने चुनाव आयोग से की ममता बनर्जी की शिकायत, जानें क्या है मामला

952 मतदाताओं को ऐसे संवेदनशील मतदाताओं के रूप में चिन्हित किया गया

साथ ही अवैध रूप से दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर आदि लगाने की 1 लाख 10 हजार 263 शिकायतों का निपटारा किया गया है. जिला अधिकारी ने कहा कि पूरे पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन के अंतर्गत 4740 लाइसेंसी बंदूकें या आग्नेयास्त्र हैं और इस जिले के अंतर्गत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत 228 आग्नेयास्त्र हैं. 1 दिसंबर से अब तक 2068 आग्नेयास्त्रों को प्रशासन द्वारा सरेंडर किया गया है.

WB News : कल कूचबिहार में नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी की रैली

ईवीएम, वीवीपैट का किया गया वितरण

उन्होंने बताया कि अब तक सीआरपीसी 1973 की धारा 107, 108, 109, 110, आर/डब्ल्यू 116(3) के तहत 2160 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 1018 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही इस जिले में पुलिस अधीक्षक के अधीन 842 गैर जमानती मामले दर्ज किये गये हैं. चुनाव की घोषणा के बाद अब तक एसपी और एडीपीसी क्षेत्रों से कुल 63 अवैध आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं. कुल 110 कारतूस और 119 बम भी जब्त किये गये. ज्ञात हो कि इस दिन सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों पर विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम, वीवीपैट का वितरण किया.

बंगाल में नहीं लागू होने देंगे CAA, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

Exit mobile version