17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्ची पर न करें पार्किंग फीस का भुगतान : मेयर

कोलकाता के लिए अवैध पार्किंग बड़ी समस्या है. पार्किंग फीस की अवैध वसूली से कोलकाता नगर निगम को नुकसान हो रहा है.

कोलकाता. कोलकाता के लिए अवैध पार्किंग बड़ी समस्या है. पार्किंग फीस की अवैध वसूली से कोलकाता नगर निगम को नुकसान हो रहा है. जहां-तहां गाड़ियां खड़ी करने से सड़कों पर जाम लग रहा है. ऐसे में पार्किंग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान और पार्किंग फीस की अवैध वसूली पर लगाम लगाने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने निगम को फटकार लगायी है. ऐसे में कोलकाता के मेयर एक महीने के भीतर पार्किंग फीस की अवैध वसूली पर लगाम लगाये जाने का आश्वासन दिया है. पर उनके इस आश्वासन के तहत कार्य होते नहीं दिख रहा है, क्योंकि, कोलकाता में अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए विभिन्न पार्किंग एजेंसियों को ई-पॉज मशीन के जरिये फीस वसूले जाने का निर्देश दिया गया है. पर अब तक कोलकाता के अधिकांश पार्किंग जोन में मशीन के जरिये नहीं, बल्कि पर्ची पर ही फीस वसूली जा रही है. इस विषय में मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच करेंगे कि कहां-कहां ई-पॉज मशीनें को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी पर्ची पर पार्किंग फीस का भुगतान न करें. फीस की भुगतान के समय ई-पॉज मशीनें से जारी रसीद जरूर लें. चेतला इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में मेयर फिरहाद हकीम ने संवददाताओं को यह बातें कहीं. कोलकाता में लगाये गये पेड़ों की ऑडिट कर रहा निगम : मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि कोलकाता में हर साल पर्यावरण दिवस के दिन से कोलकाता नगर निगम द्वारा जगह-जगह पौधे लगाये जाते हैं. पर लगाये गये पौधों को कुछ लोग नष्ट कर देते हैं, तो कुछ मर जाते हैं. ऐसे में अब लगाये गये पौधों की संख्या पर नजर रखने के लिए इनकी ऑडिट की जा रही है, ताकि, हमारे पास इसकी जानकारी रहे. पौधे लगाये जाने के बाद कितने जीवित हैं और कितने नष्ट हो गये, निगम का पार्क एंड स्क्वायर विभाग यह ऑडिट कर रहा है. पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है. वहीं, पेड़-पौधों की देखरेख केवल निगम नहीं कर सकता. आम लोग भी हमें इस कार्य में मदद करे. पाटुली फ्लोटिंग मार्केट का होगा नवीकरण पाटुली स्थित फ्लोटिंग मार्केट पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. मेयर ने बताया कि फ्लोटिंग मार्केट को दोबारा बसाये जाने की योजना है. पर इससे पहले हम मार्केट एसोसिएशन से बात करेंगे. यदि वह भविष्य में बाजार की देखरेख का जिम्मा लेते हैं, तो ही नयी योजना पर कार्य किया जायेगा. भविष्य में एसोसिएशन को जिम्मेदारी लेनी होगी. मेयर ने कहा कि व्यवसायी यहां दुकान लगायेंगे और सरकार आम जनता के टैक्स के पैसे से बाजार की स्थिति सुधारेगी, यह सही नहीं है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकना हमारा कर्तव्य कोलकाता के 56 नंबर वार्ड के बरूआ मैदान पर भू माफिया अवैध कब्जा है. इस जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए स्थानीय पार्षद सपन समद्दार ने बुधवार को बरूआ मैदान के सामने धरना दिया. इस विषय में मेयर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि महानगर में सरकारी जमीन हड़पने का चलन हो गया है. मुख्यमंत्री ने भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोके जाने का निर्देश दिया है. ऐसे में कोलकाता के किसी भी हिस्से में जमीन अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है. आरोप है कि 56 नंबर वार्ड में खेल के मैदान को हड़पा जा रहा है. ऐसे में मेयर ने कहा कि इस मैदान पर बचाने के साथ खेल के मैदान, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा न हो, क्योंकि इससे पर्यावरण भी प्रभावित होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें