चंदा नहीं देने पर डॉक्टर की पिटाई, छह गिरफ्तार

चटर्जीहाट थाना अंतर्गत डुमुरजला स्टेडियम के पास सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए चंदा नहीं देने पर युवकों ने एक डॉक्टर की पिटाई कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 12:57 AM

हावड़ा. चटर्जीहाट थाना अंतर्गत डुमुरजला स्टेडियम के पास सरकारी जमीन पर मंदिर निर्माण के लिए चंदा नहीं देने पर युवकों ने एक डॉक्टर की पिटाई कर दी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, नशे में धुत कुछ युवक वाहन रोककर मंदिर बनाने के लिए जबरन चंदा मांग रहे थे. इसी समय संध्या बाजार इलाके के रहने वाले डॉक्टर अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे, तो युवकों ने उनका वाहन रोका और दो हजार रुपये चंदा देने के लिए कहा. मना करने पर युवकों ने डॉक्टर के साथ पहले बदसलूकी की और फिर मारपीट. पीड़ित ने फोन पर पुलिस को घटना की जानकारी दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को अपने हिफाजत में लिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों को वहां से गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री अरूप राय ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने खुद पुलिस आयुक्त को फोन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version