चिकित्सक ने पेट से निकाला 13 किलो का ट्यूमर

एक युवक के पेट का सफल ऑपरेशन किया गया और उसके पेट से 13 किलो का ट्यूमर निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:15 AM

कोलकाता. महानगर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय मंडल के नेतृत्व में एक युवक के पेट का सफल ऑपरेशन किया गया और उसके पेट से 13 किलो का ट्यूमर निकाला गया. बताया गया है कि एक 37 वर्षीय युवक के पेट में सूजन धीरे-धीरे बढ़ रही थी. मरीज को शुरू में लगा कि यह वजन बढ़ने के कारण है. लेकिन जब उन्होंने डॉक्टर से मुलाकात की तो परीक्षण में एक बड़े रेट्रोपेरिटोनियल ट्यूमर का पता चला. सिर्फ यही नहीं, जांच में यह भी पता चला ट्यूमर में कैंसरयुक्त परिवर्तन हो गया था. ट्यूमर इतना विशाल था कि इसने बायीं ओर की किडनी को पूरी तरह से दायीं ओर धकेल दिया था, जबकि दोनों किडनी एक साथ हो गयी थी. महानगर में एक निजी अस्पताल के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोसर्जरी और एडवांस्ड लैप्रोस्कोपी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ संजय मंडल के नेतृत्व में पांच घंटे की सर्जरी और मल्टी ऑर्गन रिसेक्शन के बाद ट्यूमर को सफलतापूर्वक और पूरी तरह से हटाया जा सका. डॉ संजय मंडल ने बताया कि ट्यूमर का वजन 13 किलोग्राम और इसका आकार 50 सेमी X 37 सेमी X 25 सेमी था.

Next Article

Exit mobile version