पुरुलिया में भी डॉक्टरों का प्रतिवाद
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर लेडी डॉक्टर की हत्या के बाद राज्यभर के अस्पतालों के चिकित्सक गुस्से में हैं. शनिवार को पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं बंद कर जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार ढंग से प्रतिवाद जताया.
पुरुलिया.
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर लेडी डॉक्टर की हत्या के बाद राज्यभर के अस्पतालों के चिकित्सक गुस्से में हैं. शनिवार को पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं बंद कर जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार ढंग से प्रतिवाद जताया. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रहीं. प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने चिंता जतायी कि जब कोलकाता के इतने बड़े सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ ऐसा हो सकता है, तो राज्य के अन्य स्थानों पर तो कुछ भी संभव है. मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार को सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. साथ ही अस्पताल में हर आने-जानेवाले की कड़ी निगरानी होनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पुरुलिया समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था की जाये. उधर, जिला एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की ओर से भी विरोध रेली निकाली गयी. पुरुलिया शहर के साथ रघुनाथपुर शहर में भी एसयूसीआइ-सी ने सड़क पर उतर कर उक्त घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है