डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल ली वापस

महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित डॉक्टरों ने अपनी देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:04 AM

महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित डॉक्टरों ने अपनी देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने मंगलवार रात को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया. नड्डा ने डॉक्टरों को सुरक्षित कामकाजी माहौल मुहैया कराने का भरोसा दिया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में रेजीडेंट डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि चिकित्सक के साथ यौन दुर्व्यवहार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version