नीट पीजी परीक्षा रद्द होने से चिकित्सक निराश, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
परीक्षा को रद्द किये जाने से नीट पीजी देने वाले चिकित्सक स्टूडेंट्स निराश हैं.
कोलकाता. नीट (एनईईटी) यूजी और यूजीसी नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (एनबीइ) ने नीट पीजी परीक्षा को निर्धारित तिथि से मात्र 12 घंटे पहले स्थगित करने की घोषणा की. 23 जून को होने वाली नीट पीजी को जल्द ही नयी परीक्षा तिथियों के वादे के साथ रद्द कर दिया गया है.
परीक्षा को रद्द किये जाने से नीट पीजी देने वाले चिकित्सक स्टूडेंट्स निराश हैं. वहीं, अब राज्य के चिकित्सकों ने भी निराशा व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. ‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स’ की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा गया है. यह जानकारी चिकित्सक संगठन के महासचिव डॉ उत्पल बंद्योपाध्याय ने दी.
उन्होंने बताया कि नीट पीजी परीक्षा रद्द किये जाने से आश्चर्यचकित हैं. परीक्षा से केवल 12 घंटे पहले रद्द किये जाने की सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को अचानक रद्द किये जाने से लाखों परीक्षार्थी परेशान हैं. इन परीक्षार्थियों का पैसा व समय, दोनों बर्बाद हुआ है, जिसकी हम निंदा करते हैं. संगठन की ओर तुरंत परीक्षा की नयी तिथि जारी किये जाने की मांग की गयी है. साथ परीक्षा में पारदर्शिता भी रखे जाने की मांग चिकित्सकों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है