बुधवार को अस्पताल में बंद रही ओपीडी सेवा
प्रतिनिधि, हुगली.
मगरा थाना अंर्तगत असम रोड पर स्थित रोटरी हुगली आइ हॉस्पिटल में आरजी कर की घटना के खिलाफ डॉक्टरों और नर्सों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान ओपीडी सेवी भी बंद रखी. सर्जन डॉक्टर राजकुमार लाहा ने बताया कि आरजी कर की घटना से यहां की महिला डॉक्टर आतंकित हैं. अस्पताल की काउंसिलर जयामित्र दास, ओटी इंचार्ज रूस भट्टाचार्य और रूमा मान ने बताया कि बताया कि कोलकाता में इस तरह की घटना हो सकती है, तो हम निर्जन स्थान पर कार्य करते हैं. उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा की मांग की.
अस्पताल के प्रमुख तथा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3291 के गवर्नर हीरालाल यादव ने बताया कि आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन हर तरह से सचेत है. अस्पताल में सुरक्षा के लिए कमेटी गठित की गयी है. अस्पताल में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है