डोमजूर कांड की जांच में जुटी पुलिस ने जब्त कीं दो बाइकें
डोमजूर में एक आभूषण की दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिली है. डोमजूर पुलिस ने हुगली के चंडीतला थाना अंतर्गत जनाई इलाके से दो बाइक जब्त की है.
संवाददाता, हावड़ा
डोमजूर में एक आभूषण की दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिली है. डोमजूर पुलिस ने हुगली के चंडीतला थाना अंतर्गत जनाई इलाके से दो बाइक जब्त की है. इन्हीं बाइक से लुटेरे दुकान में पहुंचे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों के गैंग की पहचान कर ली गयी है. वे दूसरे राज्य से यहां पहुंचे थे. वहीं, इस घटना की जांच के लिए सिटी पुलिस की ओर से एसआइटी (विशेष जांच दल) गठित की गयी है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डोमजूर के एमएस जेम्स ज्वेलर्स में लूट की घटना हुई थी. लुटेरे करोड़ों के गहने लूटकर भाग निकले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है