डोमजूर : बच्चे की मौत पर नर्सिंग होम में किया हंगामा
डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में एक नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए वहां तोड़फोड़ की
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में एक नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए वहां तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, जीशान अंसारी (12) नामक एक बच्चा तालाब में डूब गया था. स्थानीय लोग उसे तालाब से निकाल कर नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन बच्चे को घर ले आये. बताया जा रहा है कि घर लाने के बाद बच्चे के शरीर में हरकत हुई और उसके मुंह से पानी निकलने लगा. परिजन और स्थानीय लोग उसे फिर से नर्सिंग होम ले गये. डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि बच्चे की मौत हो चुकी है. यह सुनते ही परिजन भड़क उठे और तोड़फोड़ करने लगे. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है