कानूनी प्रक्रिया से डरें नहीं कायदे से निकालें समाधान
कानूनी सहायता क्लिनिक में इसीएल सालानपुर एरिया के अफसरों को दी ट्रेनिंग
रूपनारायणपुर. कानूनी प्रक्रिया से डरने के बजाय उसके सधे हुए इस्तेमाल से मसलों का हल निकालने की कोशिश करें. कानूनी उलझन की नौबत आने से पहले और बाद की स्थिति से जुड़े मुद्दों को लेकर शुक्रवार को इसीएल मुख्यालय की ओर से सालानपुर एरिया ऑफिस में कानूनी सहायता क्लिनिक लगाया गया. इसमें इसीएल मुख्यालय से लीगल सेल के विभागाध्यक्ष गौतम सेनगुप्ता, लीगल विभाग के उप प्रबंधक आशुतोष मौर्य और कानूनी सेल के उप प्रबंधक स्नेह तिवारी ने विभिन्न कानूनी मुद्दों व पहलुओं पर व्याख्यान दिया. क्षेत्रीय महाप्रबंधक वाइपीके सिंह ने पौधा देकर आगंतुकों का स्वागत किया. मौके पर अपर महाप्रबंधक दीप्तेन कुंडू, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्यामल चक्रवर्ती, क्षेत्रीय भूमि प्रबंधक एमके सिंह, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक आलोक साहा, क्षेत्रीय सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश मीणा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी झूमा सरकार आदि के अलावा सभी विभागीय कार्मिक, सिविल, भूमि, मैटर प्रबंधन, खनन, पर्यावरण, सामुदायिक विकास के अधिकारी शामिल मौजूद रहे. कार्मिक प्रबंधक श्री चक्रवर्ती ने कहा कि क्लिनिक का आयोजन अधिकारियों को उनके काम से निपटने और कानूनी दृष्टि रखनेवालों को संवेदनशील बनाने के लिए किया गया था. इसका उद्देश्य कंपनी के मुकदमों को घटाना भी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है