डाउन आमता-हावड़ा लोकल में तकनीकी गड़बड़ी से सेवा बाधित
एक सप्ताह बाद एक बार फिर पीक आवर्स में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के हावड़ा-आमता शाखा में ट्रेन सेवा बाधित हो गयी.
कार्यालय जाने का समय होने के कारण लोगों को हुई भारी परेशानी संवाददाता, हावड़ा. एक सप्ताह बाद एक बार फिर पीक आवर्स में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के हावड़ा-आमता शाखा में ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. इस बार डाउन आमता-हावड़ा लोकल ट्रेन में यांत्रिक गड़बड़ी देखे जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. मंगलवार सुबह उक्त लोकल ट्रेन में यांत्रिक खराबी के कारण ट्रेन बांकड़ा नयाबाज स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक रुक रही. इस कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी हो गयीं. कार्यालय जाने का समय होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, डाउन हावड़ा-आमता लोकल के चक्के और इंजन में यांत्रिक खराबी देखी गयी थी. इसके बाद हावड़ा-आमता सेक्शन की डाउन लाइन में ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया. खबर पाकर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और डेढ़ घंटे तक काम करने के बाद गड़बड़ी को ठीक किया. इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी स्वपन दत्ता ने कहा कि ट्रेन में यांत्रिक खराबी देखी गयी थी. इस कारण यात्रियों को दूसरी ट्रेन से हावड़ा भेजा गया. रेलवे के इंजीनियर घटना की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि 29 जुलाई को बड़गछिया स्टेशन के पास ओवरहेड तार पर एक की डाली के टूटकर गिरने से हावड़ा-आमता शाखा की ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है