16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाकड़ासोता मैदान पर डंप किये गये दर्जनों ट्रक राख

प्रदर्शन में नाकड़ासोता, छोटादिघारी, बड़ादिघारी के लोग शामिल थे.

बर्नपुर.मंगलवार को सुबह वार्ड 97 के अधीन नाकड़ासोता के लोगों ने सनमारा गेट के सामने फुटबॉल मैदान में आइएसपी की राख डंप किये जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सनमारा गेट से मालवाहनों का प्रवेश बाधित कर दिया गया. प्रदर्शन में नाकड़ासोता, छोटादिघारी, बड़ादिघारी के लोग शामिल थे. पार्षद अनूप माजी से सूचना पाकर हीरापुर के थाना प्रभारी सोमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. साथ ही आइएसपी के अधिकारियों से भी बात की. दोनों पक्षों को साथ बैठ कर बातचीत के जरिये मसले का हल निकालने को कहा. इस पर दोनाें पक्ष राजी हुए, तब प्रदर्शन थमा. करीब 2:00 बजे के बाद प्लांट में वाहनों को दाखिल होने की अनुमति मिली. पार्षद अनूप माजी ने बताया कि सोमवार रात करीब 1:30 बजे सीआइएसएफ की मौजूदगी में आइएसपी के दर्जनों ट्रकों से राख को लाकर सनमारा गेट के सामने फुटबॉल मैदान में डंप कर दिया गया. इसे देख कर गांववाले नाराज हो गये. जबकि सनमारा जूनियर बेसिक स्कूल की ओर से उस फुटबॉल मैदान के इस्तेमाल के लिए आवेदन किया गया है. आधुनिकीकरण के लिए सनमारा जूनियर बेसिक स्कूल की भूमि का आइएसपी ने अधिग्रहण किया था. उसके बाद स्कूल को स्थानांतरित कर दिया गया. आज स्कूल के पास अपना मैदान नहीं है. स्कूल प्रबंधन कमेटी व आइएसपी के बीच समझौता हुआ था कि स्कूल अपने प्ले ग्राउंड के रूप में फुटबॉल ग्राउंड का उपयोग कर पायेगा. स्कूल प्रबंधन कमेटी ने बीते कई महीनों से आइएसपी प्रबंधन से फुटबॉल ग्राउंड के लिए आवेदन कर रखा है. इस बीच, ग्राउंड को दखल करने के लिए वहां राख डंप किया जा रहा है. नाकड़ासोता, बडदिघारी व छोटादिघारी के लोग इस ग्राउंड का उपयोग अपने सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों के लिए करते आ रहे हैं. इस मैदान में महकमा स्तरीय कई खेल प्रतियोगिताएं होती हैं. आरोप है कि रात में आइएसपी के ट्रकों से राख को मैदान में डंप किया जा रहा है. यदि राख डंपिंग का सिलसिला चलता रहा, तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें