खदानों से कोयला चोरी के लिए बनी सुरंगों को इसीएल ने पाटा

इसीएल ने बंकोला क्षेत्र के नाकराकोड़ा कुमारडीही में खदानों से कोयला चोरी रोकने के लिए अभियान चला कर बनायी गयी सुरंगों को डोजरिंग के जरिये पाट दिया. ओसीपी एरिया के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अवैध सुरंग का पता चलते ही यह कार्रवाई की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:37 PM

पांडवेश्वर.

इसीएल ने बंकोला क्षेत्र के नाकराकोड़ा कुमारडीही में खदानों से कोयला चोरी रोकने के लिए अभियान चला कर बनायी गयी सुरंगों को डोजरिंग के जरिये पाट दिया. ओसीपी एरिया के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अवैध सुरंग का पता चलते ही यह कार्रवाई की गयी. कुछ साल पहले इसीएल ने बंकोला क्षेत्र के नाकराकोड़ा कुमारडीही में एक खदान खोली थी. सूत्रों की मानें, तो वहां कुछ समय के लिए कोयला उत्पादन बंद कर दिया गया है. आरोप है कि ओसीपी में सुरंग बना कर चोर अवैध रूप से कोयला निकालने लगे थे. कोयला चोरों ने ओसीपी के अलग-अलग हिस्सों में सुरंग बना रखी थी. उन सुरंग में घुस कर कोयला निकाला जाता था और उसकी तस्करी की जाती थी. हाल ही में मामला संबंधित कोलियरी अधिकारियों के संज्ञान में आया. अधिकारियों ने बुधवार से सुरंगों को बंद करने के लिए डोजरिंग शुरू कर दी. बुधवार को सीआइएसएफ जवानों की मौजूदगी में सुरंग के मुहानों को जेसीबी मशीनों की मदद से सील कर दिया गया. मामले पर संबद्ध कोलियरी या बंकोला क्षेत्र के अधिकारियों से प्रतिक्रिया नहीं मिली. अलबत्ता, इसीएल के चीफ सिक्यूरिटी अफसर (जीएम) सिक्योरिटी अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोयला चोरी की सूचना मिलते ही मामले में कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version