डॉ देबाशीष हलदर बने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक

बता दें कि डॉ देवाशीष हलदर ने पश्चिमी मिदनापुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी रहते हुए कई अच्छे कार्य किये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 2:27 AM

कोलकाता. आरजी कर कांड के बीच स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवा निदेशक के पद पर नये अधिकारी को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य विभाग के ओर से निर्देशिका जारी कर यह जानकारी दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उप स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ देवाशीष हलदर को स्वास्थ्य निदेशक का प्रभार सौंपा गया है. इससे पहले राज्य में स्वास्थ्य निदेशक का पदभार प्रो. डॉ. सिद्धार्थ नियोगी संभाल रहे थे. पर वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसी वजह से डॉ देबाशीष हलदर को नया प्रभार दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी किया की है. बता दें कि डॉ देवाशीष हलदर ने पश्चिमी मिदनापुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी रहते हुए कई अच्छे कार्य किये थे. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने उनका प्रमोशन किया है. सीएमओएच की पद से सीधे उन्हें स्वास्थ्य विभाग में अपर उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इस बार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्हें राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक नियुक्त किया गया. हालांकि, देवाशीष हलदर की यह नियुक्ति एक नियमित फेरबदल है, लेकिन आरजी कर अस्पताल के लिहाज से इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सिर्फ नये स्वास्थ्य निदेशक ही नहीं, इस दिन स्वास्थ्य भवन की ओर से कोलकाता के कई स्वास्थ्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. स्वास्थ्य भवन के ओएसडी पद भी नये अधिकारी को नियुक्त किया गया है. ओएसडी सुहृता पाल को आरजी कर मेडिकल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version