एलसी मोड़ की नाली का स्लैब टूटा, लोगों को परेशानी

इस संबंध में जिशान कुरैशी ने बताया कि वार्ड नंबर 70 के एलसी मोड़ की नाली पर बना स्लैब काफी दिनों से टूटा पड़ा है वहीं नाली में कचरा भी भरा पड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:18 AM

आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 70 एलसी मोड़ के नाली का स्लैब टूट जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर जिशान कुरैशी ने नगर निगम के मेयर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है. इस संबंध में जिशान कुरैशी ने बताया कि वार्ड नंबर 70 के एलसी मोड़ की नाली पर बना स्लैब काफी दिनों से टूटा पड़ा है वहीं नाली में कचरा भी भरा पड़ा है. यह सड़क चार से पांच वार्डों को जोड़ती है और झनकापुरा, कुल्टी लोको लाइन, केंदुआ बाजार, कुल्टी हिंदी बालिका, केंदुआ हाइस्कूल तथा क्वार्टर इलाके के लोगों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है. लोग इसी सड़क के माध्यम से इस मोड़ पर आकर बस ऑटो आदि पकड़कर नियामतपुर आसनसोल तथा बराकर की ओर जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version