दुर्गापुर : कन्याश्री क्लब ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए पेश किया नाटक
सरकारी योजनाओं को भी उभारा गया
दुर्गापुर. शहर के नेपालीपाड़ा हिंदी हाइस्कूल में मंगलवार को कन्याश्री क्लब ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए नाटक का मंचन किया. जिसका उद्देश्य समाज में बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना था. इस दौरान पायल कुमारी गुप्ता, चुमकी मंडल, साक्षी, साजिया खातून, यश सहित 12 छात्रों की एक टीम ने हेडमास्टर डॉ कलीमुल हक और स्कूल की शिक्षिका अपर्णा मंडल, प्रीतिलता मुर्मू एवं मिठू चोंगरा के मार्गदर्शन में स्कूल में एक आकर्षक नाटक का मंचन हुआ. नाटक में कन्याश्री योजना, सबूज साथी और अन्य संबंधित योजनाओं सहित लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की पहल पर प्रकाश डाला गया. डॉ. कलीमुल हक ने इस जागरूकता अभियान को स्कूल से बाहर तक बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज में एक भी बाल विवाह न हो. डॉ. हक ने समुदाय से इस नेक काम का समर्थन करने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि स्कूल आने वाले दिनों में इसी तरह के नाटकों और कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाना जारी रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है