महिला व पुरुष कर्मचारियों का ड्रेस कोड बना आकर्षण का केंद्र
आसनसोल लोकसभा चुनाव के लिए धधका पॉलिटेक्निक कॉलेज के डीसीआरसी में तैनात बाराबनी प्रखंड कार्यालय के पुरुष व महिला कमर्चारियों का ड्रेस कोड सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा
आसनसोल. आसनसोल लोकसभा चुनाव के लिए धधका पॉलिटेक्निक कॉलेज के डीसीआरसी में तैनात बाराबनी प्रखंड कार्यालय के पुरुष व महिला कमर्चारियों का ड्रेस कोड सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. महिलाएं ब्लू प्रिंट की साड़ी और पुरुष ब्लू शर्ट में थे. बाराबनी प्रखंड की हेड कैशियर पिंकी सुनीता तिर्की ने कहा कि डीसीआरसी में ड्यूटी को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने ड्रेस कोड पर चर्चा की. जिसके बाद एक ड्रेस कोड के साथ सभी यहां ड्यूटी पर आए है. इससे एक दूसरे को पहचानने में सुविधा होगी. सभी को पता रहेगा कि ये लोग बाराबनी प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी हैं. इसके लिए पैसा सभी ने अपना अपना लगाया है. सालानपुर प्रखंड कार्यालय से डीसीआरसी में ड्यूटी करने आये कर्मचारियों ने सफेद शर्ट को अपना ड्रेस कोड बनाया था. मतदान के बाद डीसीआरसी में सभी इवीएम संग्रह करके स्ट्रांग रूम में जाने तक ये कर्मचारी डीसीआरसी में ही तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है