पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक के विदबिहार के ईटेडांगा क्षेत्र में पाइप व नल लगे दो वर्ष हो गये, पर आजतक पीने का पानी नहीं पहुंचा है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष है. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से क्षेत्र में पानी की टंकियां लगायी गयी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं ने हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का वादा किया था. पर दो साल बीत गये, आज तक पेयजल नहीं आया है. क्षेत्रवासियों ने जल्द पेयजल सेवा नहीं शुरू करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. पीएचइ विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि गांव में जल्द ही पानी पहुंचने लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है