24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी से पुरुलिया में पेयजल की समस्या, लोग हुए बेहाल

भीषण गर्मी में पुरुलिया नगरपालिका इलाके में पेयजल की समस्या गहरा गयी है

पुरुलिया. भीषण गर्मी में पुरुलिया नगरपालिका इलाके में पेयजल की समस्या गहरा गयी है. हालांकि तृणमूल शासित पुररुलिया नगरपालिका ने भीषण गर्मी में नदी का जलस्तर घटने को इसकी वजह बतायी है. इस बीच, नगरपालिका की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि पालिका के लिए जिन-जिन जलाशयों एवं नदियों से पानी संग्रह किया जाता था एवं उसे परिशोधित कर नल द्वारा घर-घर तक पहुंचा जा करता था इन जलाशय में नदियों में भीषण गर्मी के कारण जल का अस्तर काम जाने के कारण समस्या हो रही है. नगर पालिका के अध्यक्ष नवेन्दु मोहाली ने बताया पुरुलिया कसांई नदी के साथ-साथ तेलेडी, सिमुलिया, डाबर बलरामपुर इलाके में जल संग्रह के लिए जो यंत्र लगाए गए थे इन नदियों में जल की अस्तर भीषण गर्मी में काफी कम हो जाने के कारण यंत्र द्वारा पानी निकालना काफी मुश्किल हो रहा है इस कारण नगर पालिका ने सिद्धांत लिया है कुछ दिनों तक पुरुलिया शहर वासी को केवल सुबह के समय ही जल प्रदान पाइपलाइन के माध्यम से किया जाएगा. इस समस्या के कारण नगर वासी को नगर पालिका को सहयोग करने का अपील भी किया गया है साथ-साथ उन्होंने कहा नगर पालिका के कई क्षेत्रों में लोग अवैध तरीके से नल द्वारा प्रवाहित हो रही पानी को यंत्र के सहारे खींच कर उसे अन्य कार्यों के लिए व्यवहार कर रहे हैं मुख्यतः यह जल पिए जल सहित महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नगर पालिका द्वारा दिया जा रहा है पर लोग अवैध रूप से पंप के द्वारा अधिक जल संग्रह करने के कारण भी इस गर्मी में लोगों को कई तरह की समस्या हो रही है शुक्रवार सुबह से ही नगर पालिका के अध्यक्ष नवेंदु महाली के नेतृत्व में शहर के कई हिस्सों में एक विशेष टीम घूम कर अवैध रूप से नल द्वारा प्रवाहित पाइपलाइन में यंत्र लगे हुए घरों को चिन्हित किया है नगर पालिका द्वारा उनके यंत्र को खोल दिया गया है और उन्हें हिदायत दी गई है अगर इस तरह का कार्य पुण: पाया गया तो उनके खिलाफ जुर्माना किया जाएगा. चियरमेन ने कहा हम लोग जल्द ही इस समस्या का समाधान करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य आरंभ कर दिया है उम्मीद है जल की समस्या की समाधान जल्द हो जाएगी. फिलहाल एक वक्त जल मिलाने से नगर वासी नगर पालिका के खिलाफ काफी रोज दिख रहे हैं शहर वासी का कहना है हमेशा ही गर्मी के समय में शहर में पानी की किल्लत देखी जाती है वर्षों से ऐसी समस्याएं गर्मी में हो रही है इसलिए नगरपालिका को गर्मी आने से पहले ही समस्या का समाधान करना चाहिए था पर इस विषय में नगर पालिका कोई ध्यान नहीं देने के कारण इस भीषण गर्मी में हम लोगों को पानी के समस्याओं से जूझना पड़ रहा है नगर पालिका को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना होगा वरना हम लोग वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे. भाजपा का आरोप है तृणमूल परिचालित पुरुलिया नगर पालिका पूरी तरह से दिवालिया हो चुकी है यहां के अध्यक्ष से लेकर तृणमूल पार्षद केवल कट मनी ले रहे हैं और इसके कारण नगर वासी को इसकी समस्या झेलनी पड़ रही है जल जीवन मिशन के तहत भाजपा सरकार द्वारा करोड़ों रुपया हर घर जल के लिए प्रदान किया गया है पर ये लोग केंद्र सरकार के रुपए को अपने जेब में भर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें